यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की छवि खराब करने की कोशिश : नवल किशोर
यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की छवि खराब करने की कोशिश : नवल किशोर
प्रयागराज, 19 अगस्त। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज की छवि खराब करने के उद्देश्य से यू-ट्यूब चैनल पर एक फर्जी वायरल ऑडियो ‘चयन बोर्ड कार्यालय पर एसटीएफ का छापा, अधिकारी और दलाल पकड़े गये कार्यालय में ओएमआर शीट भरते हुए’ अपलोड किया गया है।
इस बारे में उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव/परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर शर्मा ने बताया कि इस ऑडियो के माध्यम से किसी ने चयन बोर्ड की छवि खराब करने के लिए फर्जी समाचार वायरल किया है। वायरल कर्ता द्वारा सोशल मीडिया का दुरुयोग करके बिना किसी आधार के गलत सूचना सम्प्रेषित कर समाज में भ्रम फैलाने का कुत्सित प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि ऑडियो बिना किसी आधार व तत्य को जाने समाज में भ्रम फैलाने, चयन बोर्ड एवं शासन की छवि खराब करने के लिए वायरल किया गया है। इस सन्दर्भ में प्राथमिकी दर्ज कराकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के लिए मामला सन्दर्भित कर दिया गया है। सम्बंधित अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि इस प्रकार के अनर्गल दुष्प्रचार वाले ऑडियो के प्रभाव में न आएं।