एडीजे फतेहपुर ने जान से मारने की कोशिश पर कराया एफआईआर, तीन गिरफ्तार
जमानत न देने पर परिवार सहित जान से मारने की मिली थी धमकी
कौशाम्बी, 30 जुलाई उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक जज को जान से मारने की धमकी पर स्वयं एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है।
मामला फतेहपुर के पॉक्सो कोर्ट में एडिशनल डिस्ट्रिक जज (एडीजे) मो.अहमद खान से जुड़ा है। एसपी ने मामले की जांच में घटना को साधारण हादसा बताया है। हालांकि केस दर्ज कर आरोपितों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले रखा है।
कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे के समीप एक तेज रफ्तार इनोवा ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में वह बाल-बाल बच गए। एडीजे ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि ये महज एक हादसा नहीं था, बल्कि उन्हें मारने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि 2020 में वह बरेली में तैनात थे। इस दौरान उन्होंने एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उसने तभी परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी थी।
एडीजे मो. अहमद खान ने तहरीर में बताया, उनकी गाड़ी में टक्कर उस तरफ मारी गई जिधर वह बैठे थे। तेज रफ़्तार गाडी चलाकर उनकी हत्या करने के आशय से टक्कर मारा गया। एक्सीडेंट में गनर, ड्राइवर और उन्हें हल्की चोटें आईं। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त, उन्हें और गनर को चोट आई, मगर बाल-बाल बच गए। मौके पर गाड़ी सहित तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. अहमद खान ने बताया कि बीती देर रात वो प्रयागराज से फतेहपुर कार से जा रहे थे। उनके साथ उनका गनर व ड्राइवर भी था। इस बीच कौशाम्बी के कोखराज थाना के चाकवन चौराहे के पास एक इनोवा कार ने टक्कर मार दी। चश्मदीद अंगरक्षक पंकज सिंह ने बताया कि चौराहे पर इनोवा सवार युवक ने पीछे से जिधर जज साहब बैठे थे, एक नहीं दो बार टक्कर मारी। युवकों को स्थानीय पुलिस को सौंपा है।
एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया, घटना गुरुवार शाम की है, जिसमें एडीजे फतेहपुर मो. अहमद खान की निजी कार में इनोवा गाड़ी से टक्कर हो गई। रुपये लेन देन की बात न बना पाने के चलते जज साहब ने घटना स्थल पर ही तहरीर लिखकर पुलिस को दिया। मौके से इनोवा चालक का मोबाइल भी जज साहब अपने साथ ले गए। जांच में घटना साधारण हादसा है।
जान से मारने की कोशिश नहीं हुई केस दर्ज कर आरोपी हिरासत में लिए गए हैं।