प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की ग्राम प्रधान ने कराई शादी
पंचायत के निर्णय पर दोनों पक्षों की रजामंदी से हुई शादी
मीरजापुर, 31 मार्च । मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के परिवार के सदस्यों को बुलाकर घंटों पंचायत की। पंचायत में दोनों पक्षों ने शादी करने की हामी भर दी। फिर चंद मिनट में ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बिना मुहूर्त के ही शादी संपन्न करा दी गई। इस शादी के ग्राम प्रधान समेत गांव के लोग गवाह बने।
सोनभद्र जिले के मधुपुर गढ़ईगाड़ गांव निवासी लखंदर कुमार का प्रेम प्रसंग क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी पूजा कुमारी से लगभग एक वर्ष पहले से चल रहा था। बीते बुधवार को लखन्दर कुमार अपनी प्रेमिका पूजा से मिलने गढ़वा गांव आया हुआ था। दोनों को गांव के बाहर सिवान में एक साथ देखकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद सिंह को दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेमी युगल को ग्राम पंचायत कार्यालय पर ले आए, जहां ग्रामीणों के समक्ष विचार विमर्श करने के बाद दोनों पक्षों के परिजन को पंचायत में बुलाया गया। पंचायत के निर्णय के अनुसार दोनों पक्षों की रजामंदी से ग्राम प्रधान रिंकी सिंह एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में बिना मुहूर्त के ही वैदिक रीति-रिवाज के साथ ग्राम प्रधान ने निजी खर्चे पर शादी संपन्न कराई। ग्राम प्रधान ने अपने निजी स्रोतों से नवविवाहिता को गृहस्थी के सारे सामानों समेत उसके पति के साथ खुशी-खुशी विदा किया।
ग्राम प्रधान रिंकी सिंह ने कहा कि युवक एवं युवती दोनों बालिग थे। एक दूसरे से प्रेम करते थे और अपनी व परिजनों की मर्जी से शादी भी करना चाहते थे। लेकिन दोनों पक्ष गरीब होने के कारण शादी का खर्च वहन करने में असमर्थ थे। दोनों परिवारों की रजामंदी से ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कार्यालय पर विधि-विधान पूर्वक शादी संपन्न कराई गई।