प्रथम राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता तीन अप्रैल से हाेगी प्रारम्भ
प्रथम राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता तीन अप्रैल से हाेगी प्रारम्भ

प्रयागराज, 02 अप्रैल (हि.स.)। विधि छात्रों को न्यायिक प्रक्रिया की वास्तविकता से परिचित कराने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सीएमपी डिग्री कॉलेज के बीएएलएलबी (ऑनर्स) ने प्रथम राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 3 अप्रैल गुरुवार काे आयोजित की जाएगी। इस प्रतियाेगिता में देश भर के विभिन्न विधि विश्वविद्यालयों और लॉ कॉलेजों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं अपनी कानूनी क्षमता और तर्क शक्ति का प्रदर्शन करेंगे।
यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण 3 अप्रैल को ऑनलाइन माध्यम से होगी, जिसमें प्रतिभागी अपने तर्क और विधिक विश्लेषण प्रस्तुत करेंगे। इस चरण में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभागी प्रतियोगिता के अंतिम चरण के लिए चयनित होंगे। प्रतियोगिता का अंतिम चरण 13 अप्रैल को ऑफलाइन मोड में सीएमपी डिग्री कॉलेज में आयाेजित हाेगी। जिसमें प्रतिभागियों के बीच न्यायिक बहस का अंतिम दौर होगा। इस दौरान प्रतिष्ठित न्यायाधीश, विधि विशेषज्ञ एवं शिक्षाविदों की उपस्थिति में निर्णायक बहस होगी। जिसमें श्रेष्ठ विधि छात्र अपनी बौद्धिक क्षमता और वाद-विवाद कौशल का परिचय देंगे।
यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभागियों के लिए एक प्रतिस्पर्धात्मक अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि उनके व्यावसायिक एवं अकादमिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगी। इस प्रतियोगिता में कुल 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है, जिससे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया जाएगा। विजेता टीम को प्रमुख पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। वहीं उपविजेता टीम, सर्वश्रेष्ठ वक्ता एवं सर्वश्रेष्ठ शोध ज्ञापन को भी विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।
---------------