राष्ट्रपति ने प्रयागराज में हुए सड़क हादसे पर जताया दुख

राष्ट्रपति ने प्रयागराज में हुए सड़क हादसे पर जताया दुख

राष्ट्रपति ने प्रयागराज में हुए सड़क हादसे पर जताया दुख

नई दिल्ली, 15 फरवरी । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज-मीरजापुर हाई-वे पर मेजा इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि पर दुख जताया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

राष्ट्रपति ने शनिवार को एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिर्जापुर हाई-वे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिवारजनों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर मेजा थाना क्षेत्र में आज तड़के बोलेरो, ट्रक और बस की टक्कर में दस लोगों की जान चली गई। हादसे में 19 लोग घायल भी हुए हैं।