दूसरों को डराने वाली भाजपा सरकार स्वयं डरी : अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर की तीखी टिप्पणी
लखनऊ, 10 जुलाई । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आसमान छू रहे टमाटर के दामों और बेचने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तीखी टिप्पणी की है। सपा अध्यक्ष ने टमाटर को सुरक्षा के बीच बेचने के मामले में भाजपा सरकार द्वारा अपनाए रवैये पर घेरा है।
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोमवार को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि जिस देश-प्रदेश में स्वस्थ व्यंग्य और कटाक्ष के लिए स्थान न हो वहां समझ लेना चाहिए दूसरों को डराने वाली सत्ता, स्वयं डरी हुई है। ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ की बात इस माहौल में बेइमानी जुमला लगती है। देश के प्रमुखतम संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र का ये हाल है तो बाकी देश में क्या होगा।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी में एक सब्जी विक्रेता द्वारा बाउंसरों को लगाकर टमाटर बेचने वाला वीडियो बनाया गया था। इसका उद्देश्य सरकार का ध्यानाकर्षण करने का था। लेकिन इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने पर सब्जी विक्रेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था। इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सब्जी विक्रेता के पक्ष में आए और पहले सब्जी विक्रेता को छोड़ने वाला ट्वीट किया था और सोमवार को उसी मामले में सरकार को घेरने वाला एक और ट्वीट किया है।