शिक्षक संघ ने बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन भुगतान की मांग किया

शिक्षक संघ ने बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन भुगतान की मांग किया

प्रयागराज, 15 जुलाई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत का प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से मिलकर बोर्ड परीक्षा 2018, 2019 एवं 2020 की परीक्षा का मूल्यांकन देयकों के भुगतान से सम्बंधित ज्ञापन सौप कर त्वरित भुगतान की मांग की है।

सचिव को सम्बोधित ज्ञापन में संगठन ने बताया कि बोर्ड परीक्षा व मूल्यांकन सम्बंधित कार्य सभी शिक्षकों ने पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा से परीक्षक एवं कक्ष निरीक्षक के रूप में अपने दायित्व को निभाया। परंतु खेद है कि अभी तक प्रदेश के अधिकतर जनपदों में शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा 2018 एवं प्रदेश के समस्त जनपदों में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा 2019 एवं 2020 के कक्ष निरीक्षकों का पारिश्रमिक एवं मूल्यांकन के पारिश्रमिक की अतिरिक्त मांग की धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। इससे पूर्व भी संगठन ने 06 अप्रैल 2021 को अपर सचिव को ज्ञापन सौंपा था। परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। कहा है कि अतिशीघ्र कार्यवाही न होने पर संगठन आंदोलन को विवश होगा।

इसी क्रम में प्रतिनिधिमंडल अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक से मिलने पहुंचा। उनकी अनुपस्थिति में उप शिक्षा निदेशक राम चेत से मुलाकात कर ऑनलाइन स्थानांतरण की विसंगतियों और इसकी आड़ में ऑफलाइन स्थानांतरण किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मांग की गई कि ऑनलाइन स्थानांतरण के समय को बढ़ाते हुए प्रदेश में जितने पद रिक्त हैं सभी को सम्मिलित किया जाए। साथ ही एनओसी की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए अन्यथा की स्थिति में संगठन 09 अगस्त को प्रदेश व्यापी आंदोलन को बाध्य होगा। राम चेत ने आश्वस्त किया कि ऑफलाइन स्थानांतरण पर रोक है, जिसके कारण किसी का ऑफलाइन स्थानांतरण नहीं होगा।

प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रांतीय मंत्री शैलेश पांडेय, जनपद संयोजक सुरेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ शिक्षक नेता नवीन पांडेय, अरविंद वर्मा, रमन सिंह, विद्या प्रकाश आदि उपस्थित रहें।