ज्वाला देवी में ''शिक्षक सम्मान समारोह'' आयोजित
ज्वाला देवी में ''शिक्षक सम्मान समारोह'' आयोजित
प्रयागराज, 13 नवम्बर । प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में शनिवार को मातृ स्नेह फाउन्डेशन द्वारा ’’शिक्षक सम्मान समारोह’’ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वी.सी. दीक्षित ने उपस्थित सभी शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि मातृ-स्नेह फाउन्डेशन द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन निश्चित ही एक सराहनीय प्रयास है। क्याेंकि शिक्षक का सम्मान हम सभी के लिए एक गर्व की बात है। मुख्य वक्ता रविराज सिंह ने शिक्षा, संस्कार एवं चरित्र विषयों पर व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि व्यक्ति के लिए ज्ञानी होने के साथ-साथ उसका चरित्रवान होना भी आवश्यक है। क्योंकि बिना चरित्र के अपार ज्ञान होने पर भी व्यक्ति समाज में सम्मान प्राप्त नहीं कर सकता है।
पूर्व कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.नरेन्द्र सिंह गौर ने अपने आशीर्वचन में कहा कि आज समाज के प्रत्येक क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे शिक्षा का क्षेत्र भी अछूता नहीं है। इस विषम परिस्थिति में भी विद्या भारती के विद्यालयों में संस्कारयुक्त शिक्षा के माध्यम से इस प्रदूषण को दूर करने का सतत प्रयास किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि डॉ. राममनोहर ने कहा कि शिक्षक वह ज्ञानमयी दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशित करने का कार्य करता है। निश्चित ही इस प्रकार के कार्यक्रमों से शिक्षक का उत्साहवर्धन होता है।
कार्यक्रम में विद्या मन्दिर एवं शिशु मन्दिर के सभी आचार्य एवं आचार्या बहिनों को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अन्त में फाउन्डेशन के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने आये अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरुषार्थी ने किया। इस दौरान अध्यक्ष के रुप में हाईकोर्ट बार ऐसोसिएशन के पूर्व सचिव जे.वी.सिंह, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार आदि उपस्थित रहे।