अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में महिला से अभद्रता मामले में टीटीई गिरफ्तार, रेल मंत्री ने किया बर्खास्त
अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में महिला से अभद्रता मामले में टीटीई गिरफ्तार, रेल मंत्री ने किया बर्खास्त
लखनऊ, 14 मार्च । पंजाब के अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को एक महिला यात्री से टीटीई के अभद्रता करने के मामले को रेल मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में आरोपित टीटीई को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार कर लिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आरोपित टीटीई को सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश दिया है।
दरअसल, अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन की एसी फस्ट बोगी में सवार अमृतसर निवासी राजेश की पत्नी ने आरोप लगाया था कि नशे में धुत टीटीई मुन्ना कुमार ने सोते समय उस पर पेशाब कर दी थी। इसके बाद लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम ने टीटीई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले में मंगलवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम ने पत्रकारों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमृतसर निवासी राजेश कुमार अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे। नशे में धुत टीटीई मुन्ना कुमार ने बर्थ पर सो रही राजेश की पत्नी के ऊपर पेशाब कर दिया। इससे महिला की नींद टूट गयी और वह जाग कर शोर मचाने लगी। इसके बाद राजेश ने जीआरपी की हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना दी और टीटीई मुन्ना को पकड़ कर लखनऊ में जीआरपी को सौंप दिया था। टीटीई मुन्ना बिहार का निवासी है। लखनऊ में जीआरपी को सौंपने के बाद उसके विरुद्ध राजेश और उनकी पत्नी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। ट्रेन में टीटीई के दुर्व्यवहार से नाखुश सभी यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों से सख्त निर्णय करने की अपील की है।
समूचे घटना से नाखुश रेलवे के अधिकारियों के एक्शन में आने से पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टीटीई की हरकत को अपमानजनक बताया और तत्काल निर्णय लेते हुए टीटीई काे बर्खास्त करने के निर्देश दिए। रेल मंत्री ने टीटीई मुन्ना कुमार की बर्खास्तगी से संबंधित प्रपत्र को ट्वीट भी कर दिया।