स्वामी अवधेशानंद गिरि ने महाकुम्भ की सफलता के लिए दी बधाई

स्वामी अवधेशानंद गिरि ने महाकुम्भ की सफलता के लिए दी बधाई

स्वामी अवधेशानंद गिरि ने महाकुम्भ की सफलता के लिए दी बधाई

महाकुम्भ नगर, 17 फ़रवरी (हि.स.)।

महाकुम्भ के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के आचार्य आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने बधाई दी है।

सोमवार को उन्होंने कहा कि हरिद्वार, नासिक-त्र्यंबकेश्वर और उज्जैन में भी कुम्भ लगता है, लेकिन प्रयागराज के महाकुम्भ ने सफलता के नए कीर्तिमान बनाए हैं। ये सनातन संस्कृति की उच्चतम अभिव्यक्ति है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह युवाओं और पूरे विश्व में सनातन की स्वीकार्यता बढ़ी है, उसमें महाकुम्भ के सफल आयोजन का बड़ा योगदान सदियों तक अविस्मरणीय रहेगा।