प्रयागराज में सुपरहिट हुई बायोपिक ''पीएम नरेन्द्र मोदी''

चार दिन में 35 हजार से अधिक लोगों ने देखी पीएम की बायोपिक

प्रयागराज में सुपरहिट हुई बायोपिक ''पीएम नरेन्द्र मोदी''

प्रयागराज, 26 सितम्बर । कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर थमने के कई महीनों बाद सिनेमा हाल तो खुल गए हैं, ज्यादातर शो खाली ही जा रहे हैं। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर पीवीआर सिनेमा हॉल में रिलीज हुई प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी बायोपिक हिट ही नहीं बल्कि सुपरहिट साबित हो रही है। इस फिल्म के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं।



उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी द्वारा शहर के सम्मानित लोगों को आमंत्रित कर निःशुल्क प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक दिखाई जा रही है। इस फिल्म को देखने के लिए पीवीआर में भारी भीड़ उमड़ रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार पीवीआर सिनेमा हाल में इतनी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। केवल 4 दिन में पीवीआर में 35,000 से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक दिखाई जा चुकी है।

पीवीआर की चारों ऑडी को मंत्री नन्दी द्वारा बुक किया गया है। लीक से बिलकुल अलग सोचने वाले कैबिनेट मंत्री लोगों को निःशुल्क प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी बायोपिक दिखा रहे हैं।

बायोपिक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन के संघर्षों की कहानी और एक सामान्य परिवार में जन्म लेने से लेकर स्टेशन पर चाय बेचने और देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। बायोपिक में नरेन्द्र मोदी के पहाड़ों पर रह कर 20 वर्षों तक की गई तपस्या और कर्मयोगी बनने के पूरे सफर के साथ ही गुजरात का सीएम और फिर प्रधानमंत्री बनने के पूरे सफर व राजनीतिक उलटफेर को दिखाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रहे राजनीतिक विवाद और राजनीतिक चालों को भी बायोपिक में बखूबी दिखाया गया है। मंत्री नन्दी द्वारा सभी शो बुक करके न सिर्फ निःशुल्क बायोपिक दिखाई जा रही है, बल्कि निःशुल्क पॉपकॉर्न, बर्गर और कोल्डड्रिंक भी लोगों को दी जा रही है। चुनावी माहौल में दिखाई जा रही बायोपिक के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।




प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बनी बायोपिक पिछले वर्ष ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन राजनीतिक विरोध के कारण बायोपिक सिनेमा घरों में रिलीज नहीं हो सकी थी। 2022 में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन अभी से चुनावी माहौल तैयार होने लगा है। राजनीतिक धुरंधरों ने अभी से दांव पेंच शुरू कर दिया है।