यूपी में सड़क हादसों से भरा रहा रविवार का दिन, दुर्घटना में गई 21 लोगों की जानें

बस्ती में एक ही परिवार के पांच लोगों की गई जान

यूपी में सड़क हादसों से भरा रहा रविवार का दिन, दुर्घटना में गई 21 लोगों की जानें

लखनऊ, 24 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुए मार्ग दुर्घटनाओं में तकरीबन 21 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग गंभीररूप से घायल हुए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सबसे ज्यादा मौत बस्ती और इटावा जिले में हुईं। इसके अलावा मथुरा, प्रयागराज, फिरोजाबाद, एटा, हरदोई में दो-दो और सोनभद्र एवं आगरा में एक-एक लोगों की जान गई।

बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक मार्ग दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एनएचएआई की टीम और पुलिस ने रेस्क्यू कर कार में फंसे लोगों को मृत हालत में बाहर निकाला। पुलिस ने दो शवों की शिनाख्त संत कबीरनगर जिले के ढूंढ़ही गांव के संजीव कुमार (60) अंकिता (40) के रूप में हुई, जबकि तीन अन्य की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिन मृतकों की पहचान नहीं हुई, उनमें 14 साल की लड़की, एक किशोर (17) और 40 वर्षीय महिला है।



इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 103 पर डबल डेकर बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में चालक, सह चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में करीब 45 यात्री घायल हो गए। मृतकों की पहचान पुलिस ने बस चालक 35 वर्षीय आमीन अली, झुंझुनूं राजस्थान और सह चालक के रूप में सुमेर सिंह गुर्जर, गुर्जर कॉलोनी जयपुर के रूप में हुई। आठ साल की श्रेया की मौत उपचार के दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुई। इसके साथ एक अन्य की मौत समेत चार लोगों की जान गई है। सभी शवों के पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं।

इसी तरह मथुरा जिले के थाना जमुनापार क्षेत्र स्थित राया रोड पर मजदूरों से भरी मैक्स पिकअप में रविवार दोपहर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान बदांयू जिले के रहने वाले 30 वर्षीय सतेन्द्र और एक अन्य 25 वर्षीय युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसके अलावा अन्य मजदूर घायल हो गए।

इसके अलावा प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र के कटका ओवर ब्रिज पर रविवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गम्भीर बनी हुई है।

वहीं, फिरोजाबाद जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एटा के एक छात्रा सहित दो लोगों की मौत हो गई। इनकी पहचान थाना एका क्षेत्र के गांव नगला कन्हई निवासी अंजली (20) और दूसरी घटना में जनपद एटा के थाना सकरौली क्षेत्र की है, जहां गांव डोसपुर निवासी बेग चौधरी (15) टूण्डला से पढ़कर ऑटो से वापस घर लौट रहा था। तभी टूण्डला तहसील के पास अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौत हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिये अस्पताल लेकर आयी है। एटा जिले में भी दो लोगों की मौत हुई है।

इसी तरह हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में संडीला.मल्लावां मार्ग पर कहली तिराहा के पास पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी राजेश तिवारी (40), भांजे अभिषेक (25) के रूप में हुई है। राजेश की पत्नी उमा की हालत गंभीर है।

इनके अलावा सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से शिवखरी निवासी 21 वर्षीय विजय कुमार की मौत हो गई। जनपद आगरा के बस-ऑटो की भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत हो गई।