माध्यमिक शिक्षा विभाग में छह माह तक हड़ताल पर लगी रोक
अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने जारी की अधिसूचना
लखनऊ, 22 मार्च । उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग में छह महीने तक हड़ताल पर रोक लगा दी है। विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने अधिसूचना जारी की है। इसके तहत यूपी में छह माह के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग में हड़ताल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में अगले छह महीने तक किसी भी प्रकार से हड़ताल नहीं की जा सकेगी। आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम के तहत लागू इस प्रतिबंध के सम्बंध में अगर कोई कर्मचारी नियमों की अनदेखी करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अधिसूचना में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने अतिआवश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम 1966 के अधीन शक्ति का प्रयोग करके माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी सेवाओं में हड़ताल को तत्काल प्रभाव से छह माह तक की अवधि के लिए निषिद्ध कर दिया है। उक्त धारा की उप धारा (2) के अधीन निर्देश दिया है कि यह आदेश सरकारी गजट में प्रकाशित किया जाएगा।