अहमदाबाद में आठ दिन में छह कोरोना मरीजों की मौत

अहमदाबाद में आठ दिन में छह कोरोना मरीजों की मौत

अहमदाबाद में आठ दिन में छह कोरोना मरीजों की मौत

अहमदाबाद, 12 अप्रैल । गुजरात में 25 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में 72 फीसदी उछाल आया है। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 300 पार हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 364 नए मरीज सामने आए हैं। अहमदाबाद में लगातार चौथे दिन कोरोना से एक मरीज की मौत होने की सूचना है। अहमदाबाद में पिछले 8 दिन में छह लोगों की मौत हो गई।


पिछले 15 दिन में राज्य में कोरोना से मौत के मामले में गुजरात देश में चौथे स्थान पर है। इस अवधि में राज्य में 16 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। गुजरात में कोरोना से होने वाली मौत की दर करीब 0.2 फीसदी है। प्रति एक हजार केस में 1 मौत हो रही है। पिछले 24 घंटे में 348 मरीज ठीक हुए हैं। उन्हें घर भेज दिया गया है। राज्य में कुल 1947 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसमें नाजुक स्थिति की वजह से तीन को वेंटिलेटर पर रखा गया है। पिछले 15 दिन में केरल में सबसे ज्यादा 47, महाराष्ट्र में 24 और दिल्ली और गुजरात में क्रमशः 16-16 मरीजों की मौत हो चुकी है।