सिराथू की सपा विधायक पल्लवी पटेल को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल नहीं मिली राहत
सिराथू की सपा विधायक पल्लवी पटेल को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल नहीं मिली राहत
नई दिल्ली, 18 नवंबर । सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पल्लवी पटेल को फिलहाल कोई राहत देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग के नोटिस के खिलाफ पटेल की अर्जी पर सुनवाई से इनकार किया। कोर्ट ने कहा कि आप निर्वाचन आयोग के नोटिस का जवाब दें, हम इस स्थिति में मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं।
दरअसल, सिराथू के दिलीप पटेल की उस शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया था जिसमें सपा विधायक पल्लवी पटेल पर 2022 के विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे की जानकारी छिपाने का आरोप है। निर्वाचन आयोग ने उनसे जवाब मांगा था। इसके खिलाफ पल्लवी पटेल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।