जनरल विपिन रावत के निधन पर सिख समाज दुःखी, गुरूद्वारा में हुई अरदास

जनरल विपिन रावत के निधन पर सिख समाज दुःखी, गुरूद्वारा में हुई अरदास

जनरल विपिन रावत के निधन पर सिख समाज दुःखी, गुरूद्वारा में हुई अरदास

लखनऊ, 10 दिसम्बर । तमिलनाडू के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य सैन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर लखनऊ के सिख समाज ने उनकी आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को अरदास की। सिख समाज ने जनरल रावत के न रहने पर शोक प्रकट किया है। उधर हादसे में जीवित बच गए सैन्य अधिकारी कैप्टन वरूण सिंह की सलामती के लिए गुरु के दरबार में प्रार्थना भी की।

यहियागंज स्थित ऐतिहासिक श्रीगुरू तेग बहादुर साहिब गुरूद्वारा में सुबह अरदास हुई। ज्ञानी परमजीत सिंह ने अरदास की। दिवंगत सैन्य अधिकारियों की आत्मा की शांति के लिए अरदास करवाई। इसके अलावा हादसे में जीवित बच गए कैप्टन वरून सिंह के पूर्णरूप से स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना भी की ।

इस अवसर पर सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने कहा कि जनरल विपिन रावत एक योद्धा थे। वे सैन्य अधिकारी हमारे देश के रक्षक थे। उनके निधन से देश की बहुत बड़ी क्षति हुई है। देश आज शोकाकुल है। उन्होंने बताया कि बताया कि इस मौके पर कोषाध्यक्ष गुलशन जौहर सहित अन्य लोग भी अरदास में शामिल हुए। अध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने भी शोक प्रकट किया।