इमरान को झटका, हमजा पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री निर्वाचित

इमरान को झटका, हमजा पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री निर्वाचित

इमरान को झटका, हमजा पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री निर्वाचित

लाहौर, 23 जुलाई । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को पंजाब प्रांत में तगड़ा राजनीतिक झटका लगा है। विधानसभा में पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पुत्र हमजा शहबाज को शुक्रवार को पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद के चुनाव में विजेता घोषित किया गया। उन्होंने परवेज इलाही को शिकस्त दी है।

डिप्टी स्पीकर मजारी ने इमरान के सहयोगी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू (पीएमएल-क्यू) के 10 मतों को संविधान के अनुच्छेद 63-ए का हवाला देते हुए खारिज कर दिया। 368 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में हमजा को 179 और इलाही को 176 वोट मिले। निवर्तमान मुख्यमंत्री हमजा शहबाज मामूली अंतर से चुनाव जीत गए। वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। इलाही ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, क्योंकि डिप्टी स्पीकर ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है।

हमजा पंजाब के मुख्यमंत्री बनने वाले अपने परिवार के तीसरे सदस्य हैं। उनके पिता शहबाज शरीफ और चाचा पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पहले इस पद पर रह चुके हैं। पिता शहबाज इस समय मुल्क के प्रधानमंत्री हैं। पिछले शनिवार को पंजाब विधानसभा के तीन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सदस्यों को डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।