प्रयागराज: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा बीएड प्रवेश परीक्षा में नकल करने वाला गिरोह, सरगना समेत दो गिरफ्तार
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा बीएड प्रवेश परीक्षा में नकल करने वाला गिरोह, सरगना समेत दो गिरफ्तार
प्रयागराज, 06 अगस्त । एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने शुक्रवार दोपहर बीएड प्रवेश परीक्षा में नकल कराने वाले सरगना एवं सहयोगी प्राक्सी अभ्यार्थनी को हण्डिया पोस्ट ग्रेजुएट कालेज से गिरफ्तार किया। टीम ने दोनों के कब्जे से 22 हजार रूपये नगद सहित कई दस्तावेज बरामद किया है। गिरोह का संचालन करने वाला शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा में सक्रिय नकल करने वाले गिरोह का सरगना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के भड़िवार तेन्दुआ कुबरी गांव निवासी बलेन्द्र सिंह पटेल जो शिक्षक के पद पर कार्यरत है। उसकी सहयोगी फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के सठिगांव सालेपुर गांव निवासी दीक्षा उर्फ नेहा पुत्री अशोक साल्वर प्राक्सी अभ्यार्थी एचडीएफसी बैंक गाजियाबाद में रिस्पेस्लिट के पद पर कार्यरत है। दोनों के खिलाफ हण्डिया थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार एवं उनकी टीम को बीएड प्रवेश परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह पर नजर रखने के लिए सूचना संकलन के लिए लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर उक्त गिरोह के सदस्यों को टीम ने गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से ओएमआरशील, बुकलेट, प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, पैनकार्ड, वाहन चालक लायसेंस, दो मोबाइल, 22 हजार रूपये नगद बरामद किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि पूंछताछ के दौरान गिरोह के सरगना बलेन्द्र पटेल ने बताया कि धमेन्द्र यादव समेत सात सदस्यों के साथ मिलकर विभिन्न परीक्षाओं में पास कराने के लिए 6-15 लाख रूपये लेते है और 50 हजार रूपये एडवांश के रूप में लेते है और पास होने पर 6 लाख रूपया साल्वर को देता था, शेष रूपये वह खुद रख लेता था।
गौरतलब है कि 31 जनवरी 2021 को सीटेट की परीक्षा के दौरान सात लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। जिसमें प्रशान्त सिंह, धमेन्द्र , शिव पूजन पटेल, मुनेश कुमार चौहान, आदित्य शाही, कुमारी पूजा, यतेन्द्र कुमार को एसटीएफ ने गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।