एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी आराेपित को किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी आराेपित को किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी आराेपित को किया गिरफ्तार

प्रयागराज,21 मार्च (हि.स.)। एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी आराेपित को प्रतापगढ़ जिले के मानधाता थाना क्षेत्र के मझिगंवा गांव के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपित के खिलाफ हत्या समेत छह आपराधिक मुकदमे मानधाता में दर्ज हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आराेपित प्रतापगढ़ के मानधाता थाना क्षेत्र के रामपुर बन्तरी गांव निवासी तबरेज पुत्र सामुद अली है। उस पर वर्ष 2016 में अपने सालों के साथ मिलकर गांव के ही रहने वाले जमील अहमद की हत्या करने का आराेप है। घटना के बाद से

तबरेज फरार चल रहे आराेपित पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों को उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। इसी क्रम में कानपुर फील्ड इकाई के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह व उनकी टीम के उपनिरीक्षक राहुल परमार, मुख्य आरक्षी चन्द्र प्रकाश, देवेश द्विवेदी, चालक धर्मेन्द्र प्रताप तलाश में लगे हुए थे। सटीक सूचना पर आज उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए मानधाता थाने की पुलिस टीम के साथ न्यायालय भेज दिया गया है।