गुंडों-अपराधियों पर बुल्डोजर चलने पर सपा को हो रहा दर्द : स्मृति ईरानी

गुंडों-अपराधियों पर बुल्डोजर चलने पर सपा को हो रहा दर्द : स्मृति ईरानी

गुंडों-अपराधियों पर बुल्डोजर चलने पर सपा को हो रहा दर्द : स्मृति ईरानी

गाजीपुर, 19 दिसम्बर । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को लंका मैदान से भाजपा के जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दी। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। कहा कि गाजीपुर में माफिया की छाती पर बुलडोजर चल रहा। माफिया और गुंडों पर बुल्डोजर चलने से समाजवादी पार्टी को बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है। माफियाओं पर बुल्डोजर चला, क्योंकि स्टेयरिंग जनता के हाथ में हैं। जनता की इच्छा थी कि माफियाओं, गुंडों पर बुल्डोजर चले।

उन्होंने कहा एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधान सेवक बना। कोविड की समस्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनाज के गोदाम गरीबों के लिए खोल दिया। प्रधान सेवक ने देश में मुफ्त वैक्सीन लोगों तक पहुंचाई, जबकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गरीबों को वैक्सीन लगवाने से मना किया, खुद लगवा ली। कुछ लोग चुनाव आने पर हिन्दू होने का दावा करते हैं। हिन्दू कभी अपनी जननी के टुकड़े होने की बात नहीं करेगा। हिन्दू कभी अपनी सेना से प्रमाण नही मांगेगा। चुनाव में जनता का इंजेक्शन सपा को लगेगा।

जन विश्वास यात्रा का शुभारम्भ किया

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी में भाजपा के जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा दो दिनों तक गाजीपुर के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी। यात्रा 21 दिसम्बर को सकलडीहा के रास्ते चंदौली सीमा में प्रवेश करेगी। चंदौली की सभी विधानसभा में भ्रमण करने के बाद 22 दिसम्बर को सोनभद्र जिले की सीमा में यात्रा प्रवेश करेगी। 23 दिसम्बर को मिर्जापुर जाएगी। रात में ही यहां से प्रयागराज जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। 25 दिसम्बर कौशाम्बी के विधानसभा में भ्रमण कर 26 को कुंडा के रास्ते प्रतापगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। 27 को भदोही की सभी विधानसभा में भ्रमण करेगी। 29 दिसम्बर को सेवापुरी के रास्ते वाराणसी जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। वाराणसी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनविश्वास यात्रा भ्रमण करेगी। 30 को जौनपुर की सीमा में प्रवेश करेगी। यहां से कादीपुर के रास्ते सुल्तानपुर की सीमा में प्रवेश करेगी। इसके बाद अमेठी में यात्रा का समापन होगा। इस दौरान कुल चार बड़ी व 31 छोटी जनसभा होगी। यात्रा का कुल 364 जगहों पर स्वागत किया जाएगा। जिले से आरम्भ हो रही यात्रा पूरे काशी क्षेत्र के विभिन्न जनपदों में जाएगी। इसका समापन अमेठी में होगा। इनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक भी रहेंगे। दोनों मंत्री यात्रा के साथ-साथ चलेंगे।