रेलवे बोर्ड की गठित टीम ने पकड़ा फर्जी टिकट परीक्षक
रेलवे बोर्ड की गठित टीम ने पकड़ा फर्जी टिकट परीक्षक
प्रयागराज, 02 मई । केंद्रीय टिकट जांच दस्ते रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा गठित टीम राजकुमार शारदा मुख्य टिकट निरीक्षक के नेतृत्व में विनीत दीक्षित, प्रदीप सिंह चौहान एवं अनुराग भट्ट द्वारा रेलवे फर्जी टिकट परीक्षक को गिरफ्तार किया गया है।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि बीते 30 अप्रैल को टीम स्टेशन वाराणसी पर ट्रेन नंबर 22970 बनारस-ओखा एक्सप्रेस पर चेकिंग हेतु चढ़े, तो देखा कि गाड़ी में एक व्यक्ति चल टिकट परीक्षक की ड्रेस पहनकर वाराणसी रेलवे स्टेशन से चढ़ा। संदेह होने पर टीम द्वारा उसकी निगरानी शुरू कर दी गई। ट्रेन जैसे ही भदोही रेलवे स्टेशन से चली तो वह व्यक्ति कोच संख्या डी-1 में यात्रा करने वाले यात्रियों का टिकट बनाने लगा तथा लगभग 10 से 15 यात्रियों का फर्जी टिकट बनाकर रसीद देने के बाद निगरानी में लगी टीम को पूर्णता विश्वास हो गया की वह फर्जी चल टिकट परीक्षक है। इस पर टीम द्वारा जंघई रेलवे स्टेशन आते-आते उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम कमला पाल पुत्र टौजारी पाल (24 वर्ष) निवासी कुशुमही कला, थाना नंदगंज, जिला गाजीपुर बताया। उसके पास से टीटी द्वारा काम में ली जाने वाली बिना नंबर की एवं दो प्रतियों वाली फर्जी ईएफटी बुक, जिस पर भारतीय रेल लिखा हुआ नीले रंग के पट्टे का आई कार्ड साथ ही जेब से फर्जी टिकट बनाकर यात्रियों से वसूले गए कुल 15,580 रुपये बरामद हुए। रेलवे बोर्ड की टीम द्वारा उपरोक्त पकड़े गए व्यक्ति एवं उससे बरामद धन, दस्तावेज सहित जीआरपी थाना प्रयागराज में लाया गया तथा टीम द्वारा लिखित तहरीर दी गई है।
राजकुमार शारदा मुख्य टिकट निरीक्षक रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के तहरीर पर जीआरपी थाना प्रयागराज में मुकदमा अपराध संख्या 68/22 पंजीकृत कर अपराधी को जेल भेज दिया गया है। प्रथम विवेचक उप निरीक्षक मोहम्मद गुलाम खान द्वारा विवेचना कर मामला जीआरपी वाराणसी कैंट से सम्बंधित होने के कारण जीआरपी वाराणसी कैंट को स्थानांतरित कर दिया गया है।