बेगूसराय में रेल और एनएच पर परिचालन ठप, 97 जगहों पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट

बेगूसराय में रेल और एनएच पर परिचालन ठप, 97 जगहों पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट

बेगूसराय में रेल और एनएच पर परिचालन ठप, 97 जगहों पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट

बेगूसराय, 17 जून । अग्निपथ योजना के नाम पर बेगूसराय में भी बवाल काफी तेज हो गया है। यहां प्रदर्शनकारियों के आक्रमक रवैया के कारण रेल और रोड परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। जगह-जगह रेलवे ट्रैक को जमकर आगजनी किए जाने से बरौनी-कटिहार, बरौनी-हाजीपुर एवं बरौनी-हाथिदह-मोकामा रेलखंड पर परिचालन ठप हो गया है, एनएच पर भी यातायात ठप हो गया है।



प्रशासन की सारी कड़ाई के बावजूद शुक्रवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारी बरौनी-कटिहार रेल खंड के लखमीनिया स्टेशन पर पहुंच गए तथा आगजनी कर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बात सुनने को तैयार नहीं हैं। दूसरी ओर अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन तथा मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी को लेकर संप्रदाय विशेष द्वारा शुक्रवार को जुम्मे के दिन विरोध प्रदर्शन के आह्वान को देखते हुए बेगूसराय में 97 जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। हालांकि इसको लेकर डीएम एवं एसपी द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी किए जाने के बावजूद अधिकतर जगहों पर अधिकारी या पुलिसकर्मी 11 बजे तक नहीं पहुंचे हैं।



डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार नूपुर शर्मा द्वारा इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर साहब पर विवादित टिप्पणी को लेकर संप्रदाय विशेष द्वारा 17 जून को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। बरेली के मौलाना तौफीक राजा द्वारा भी इस दिन पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। इसके साथ ही सेना में भर्ती के लिए लाए गए अग्निपथ योजना के विरोध में भी प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान रेल एवं सड़क परिवहन तथा सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्य बाधा, असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।



डीएम एवं एसपी ने बताया कि जिसके मद्देनजर जिले के पांचों अनुमंडल में सभी रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौक-चौराहा सहित 97 जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट एवं बॉडी प्रोटेक्टर आदि भी दिए गए हैं। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष निगरानी और कड़ी चौकसी के साथ गश्ती करते हुए विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। समाहरणालय परिसर में 06243-222835 नियंत्रण कक्ष भी एक्टिव है। अग्निशमन विभाग एवं स्वास्थ्य सेवा को पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड में रखा गया है, पल-पल की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।