रायबरेली : विधायक अदिति और बहन देवांशी को लेकर अभद्र टिप्पणी, शहर में लगे पोस्टर
रायबरेली : विधायक अदिति और बहन देवांशी को लेकर अभद्र टिप्पणी, शहर में लगे पोस्टर
रायबरेली, 04 दिसम्बर। कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह आज अपने गृहजनपद रायबरेली पहुंच रही है। उनके स्वागत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। हालांकि इस बीच उनको लेकर पोस्टर वार भी देखने को मिल रहा है।
शनिवार को शहर के कई स्थानों पर विधायक अदिति सिंह और उनकी बहन देवांशी सिंह को लेकर अभद्र टिप्पणी वाले पोस्टर लगे हुए देखने को मिले हैं। पोस्टर में उनके सामाजिक बहिष्कार की भी अपील की गई है। पोस्टर में अदिति सिंह पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शर्मसार कर दिया है।
शहर में लगे पोस्टरों में अदिति सिंह और उनकी बहन के चरित्र पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा गया है कि ''तुमने अखिलेश सिंह का नामोनिशान मिटा दिया, इसलिए ऐसी स्वेच्छाचारिणी, कुल कलंकित और चरित्रहीन बेटियों पर थूकता है रायबरेली का जनमानस''। इसके साथ ही पोस्टर में यह भी कहा गया है कि ''तुमने धुन्नी सिंह और अखिलेश सिंह का नाम तो मिट्टी में मिला ही दिया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम अपने साथ जोड़कर उन्हें भी शर्मसार किया''। इस पोस्टर के सामने आने से रायबरेली की राजनीति के गर्म होने की चर्चाएं हैं।