पूर्वांचल के बेटे की फ़िल्म जगत मेँ एक बड़ी उपलब्धि

इंडियन फ़िल्म फेडरेशन के आजीवन सदस्य बने प्रकर्ष

पूर्वांचल के बेटे की फ़िल्म जगत मेँ एक बड़ी उपलब्धि

लखनऊ, 04 जनवरी । पूर्वांचल की माटी की यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर दी जाने वाली सदस्यता हासिल करने की दिशा में एक ऐसे युवा एवं उदीयमान निर्माता, निर्देशक और प्रोड्यूसर को मेंटर एंड मॉस्कट इंडियन फ़िल्म फेडरेशन (एम. एम. आई. एफ. एफ.) की आजीवन सदस्यता प्रदान की गई है, जिनका नाम है प्रकर्ष तिवारी। सिनेमा की दुनिया मे अत्यंत प्रतिष्ठित इस सदस्यता को पाने वाले वह युवा निर्देशक हैं। मशहूर फिल्म निर्माता एवं निर्देशक बोनी कपूर, दि कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप जैसे फिल्म निर्देशकों की कतार में खड़े प्रकर्ष को यह सदस्यता मिलना पूर्वांचल के कलाकारों और युवाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। प्रकर्ष मूलतः गोरखपुर के रहने वाले हैं जो बड़ी तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।


पर्पल स्पार्क प्रोडक्शन और शॉट बाई इन्फ्लिक्ट के ब्रांड नाम से विख्यात प्रकर्ष तिवारी की शिक्षा गोरखपुर में सेंट जोसेफ विद्यालय से हुई । एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोएडा से प्रकर्ष ने डिग्री हासिल करने के समय से ही कार्य शुरू कर दिया था। प्रख्यात कलाकार, हनी सिंह, बादशाह, इक्का, रफ्तार, लिलगोलु, के आर एस एन ए, यंगस्टा, रागा, प्रहदीप,, अमित भड़ाना, हनीसिंह कर्मा, हरजस आदि के लिए सौ से ज्यादा म्यूजिक वीडियो के साथ साथ अनेक शार्ट फिल्में भी बनाई है । वह वर्तमान में बहुत बड़ी फिल्म पर काम कर रहे हैं जो काफी ज्वलंत मुद्दे पर है । भारतीय हिपहॉप इंडस्ट्री में शॉट बाई इन्फ्लिक्ट ने कई कीर्तिमान बनाये हैं। इस फेडरेशन की आजीवन सदस्यता मिलना बहुत ही बड़ा सम्मान है।


प्रकर्ष से पहले फेडरेशन की सदस्यता पाने वालों में भोजपुरी अभिनेता एवं गायक मनोज तिवारी, बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता सोनू सूद, गोपी भल्ला, फरीदा जलाल, अनूप जलोटा, संदीप मारवाह, कुमार विश्वास, सुशील पाराशर, अर्जुन फिरोज खान जैसे अनेक स्थापित नाम और कलाकार शामिल हैं। प्रकर्ष के पिता संजय तिवारी वरिष्ठ पत्रकार और लेखक है। इनकी मां डॉ अर्चना तिवारी गृहविज्ञान की वरिष्ठ शिक्षिका एवं प्रख्यात शिक्षाविद हैं। प्रकर्ष को युवा निर्देशक और फिल्मकार के रूप में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इससे पहले भी कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है।