राष्ट्रपति का कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक पल होगा : बार एसोसिएशन
राष्ट्रपति का कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक पल होगा : बार एसोसिएशन
प्रयागराज, 10 सितम्बर। राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद द्वारा शनिवार को प्रयागराज आगमन पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेस राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि यह एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक पल होगा। जब भारत के राष्ट्रपति, भारत के विधि एवं न्याय मंत्री, उप्र की राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे।
बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेस ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं के बहुमंजिला चैम्बर, पार्किंग सहित विधि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे हैं। इसके साथ ही मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. आनन्द भूषण सरन के तैलचित्र का अनावरण करेंगे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता गण अपने अतिथियों का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं।
राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि कोविड के सम्बंध में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बार एसोसिएशन की सहभागिता सुनिश्चित की गयी है। जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यगण, वरिष्ठ अधिवक्तागण की सहभागिता रहेगी। बार के महासचिव प्रभा शंकर मिश्र ने कहा है कि उक्त शिलान्यास समारोह में बार एसोसिएशन सहित इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं हेतु विशप जानसन स्कूल के प्रांगण में पूर्ण व्यवस्था की गयी है।