राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिले, जाना हाल
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिले, जाना हाल
प्रयागराज, 11 सितम्बर । देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के सहज, विनम्र और मिलनसार स्वभाव का मूक गवाह एक बार फिर प्रयागराज बना। हाईकोर्ट परिसर में झलवा में बनने वाले राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और हाईकोर्ट में निर्मित होने वाले एडवोकेट चैंबर व मल्टीलेवल पार्किंग का शिलान्यास करने के बाद यहां से राष्ट्रपति कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल लाइंस स्थित प्रदेश के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के घर पहुंचे। आवास पर राष्ट्रपति ने पूर्व राज्यपाल से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने केशरीनाथ त्रिपाठी को कहा- सर, आप संगठन, वकालत और राजनीति में मेरे सीनियर रहे हैं। हमने आपसे बहुत कुछ सीखा है। आपसे मिलने की बहुत इच्छा थी। पूर्व राज्यपाल से राष्ट्रपति ने कहा कि आप जल्दी स्वस्थ हो जाइए हम फिर मिलेंगे।
उल्लेखनीय है कि केशरी नाथ त्रिपाठी से राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का गहरा जुड़ाव रहा है। जब वे राष्ट्रपति नहीं थे उसके पहले से ही केशरीनाथ त्रिपाठी से उनकी घनिष्ठता थी। खुद केशरीनाथ त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि पश्चिम बंगाल का राज्यपाल रहते हुए वह अंतिम बार राष्ट्रपति कोविंद से मिले थे। जब वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे तब राम नाथ कोविंद संगठन में उपाध्यक्ष और महामंत्री के रूप में साथ काम करते थे।
पूर्व राज्यपाल से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, सिद्धार्थ नाथ सिंह आदि नेता भी मौजूद रहे। पूर्व राज्यपाल से मुलाकात के बाद राज्यपाल वायुसेना के हेलीकॉप्टर से वायुसेना स्टेशन बमरौली पहुंचे और वहां विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए।