प्रयागराज के लेखाकार कमल कुमार निलम्बित

प्रयागराज के लेखाकार कमल कुमार निलम्बित

प्रयागराज, 05 मई। जिला विकास कार्यालय, प्रयागराज के लेखाकार कमल कुमार श्रीवास्तव को बुधवार की देर शाम निलम्बित कर दिया गया है। इसके साथ ही इनके विरूद्ध उप्र सरकारी सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999, नियम-7 के अंतर्गत अनुशासनिक जांच संस्थित करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रयागराज को जांच अधिकारी नामित किया गया है।



आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय उप्र, न्यू हैदराबाद, लखनऊ के पत्र में बताया गया है कि कमल कुमार श्रीवास्तव पर बीते 21 अप्रैल को जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में अभद्रता करना, 16 दिसम्बर, 2021 को अपने मोबाइल से जिला कार्यक्रम अधिकारी को धमकी देना, बीते 21 अप्रैल को कमला कान्त सोनकर, नाजिर, जिला विकास कार्यालय को अपने कक्ष में बुलाकर गौतम प्रजापति, सफाई कर्मी के स्थानांतरण हेतु पैरवी करने का आरोप लगाते हुए असंसदीय भाषा का प्रयोग किया जाना, बीते 28 अप्रैल को मदन मोहन लेखाकार विकास खण्ड मेजा का वेतन देने तथा जान से मारने की धमकी देना, कृषि विभाग में ध्वस्तीकरण से सम्बंधित पत्रावली को वापस करने, जिला विकास कार्यालय में कार्यरत सहायक लेखाकार राज नारायण पाण्डेय को सेवानिवृत्त होने के उपरांत उनसे सम्बंधित पटलों का चार्ज इन्हें दिया गया तो लेने से इंकार करना आदि अन्य कई आरोप तय किये गये हैं। जिसके आधार पर इन्हें तत्काल निलम्बित कर दिया गया है

बताया गया है कि मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी के माध्यम से सोशल आडिट के लेखा सम्बंधी कार्यों के निर्वहन में घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण अनुशासनिक कार्यवाही पूर्व में भी की जा चुकी है।







उक्त आरोपों के दृष्टिगत जिला विकास कार्यालय में तैनात लेखाकार कमल कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रयागराज में जिला स्तरीय अधिकारियों से दुर्व्यवहार, अभद्र भाषा का प्रयोग, निरंकुशता, अनुशासनहीनता एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण जिलाधिकारी की संस्तुति के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन की अवधि में कमल कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार अपर निदेशक पेंशन, प्रयागराज मंडल से सम्बद्ध रहेंगे एवं बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित नहीं होंगे।