प्रयागराज शूटआउट : सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह ने पीजीआई में ली अंतिम सांस
प्रयागराज शूटआउट : सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह ने पीजीआई में ली अंतिम सांस
प्रयागराज, 01 मार्च । प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में बीते दिनों राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर सुनियोजित योजना के तहत शूटरों ने जानलेवा हमला कर दिया था। शूटरों की इस घटना में उमेश पाल व गनर संदीप निषाद शहीद हो गए थे। इस घटना में दूसरे गनर राघवेंद्र सिंह बुधवार को जिंदगी और मौत की जंग लड़ हार गए। शहीद सिपाही का इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों में उप्र के प्रयागराज जनपद में धूमनगंज इलाके में राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर उस वक्त गोलियों और बमों से हमला कर दिया था जब वह कचहरी से कार पर सवार होकर घर पहुंचे थे। इस दौरान हथियारबंद अतीक अहमद गैंग के शूटरों ने ताबड़तोड़ बम और पिस्टलों से फायरिंग की। इस दौरान हमलावर शूटरों ने उमेश पाल के साथ-साथ उनकी सुरक्षा में तैनात गनर व सिपाही संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह पर भी उनकी जान बचाने के दौरान बम और कई गोलियां बरसाई।
इस जघन्य वारदात में उमेश पाल और सिपाही संदीप निषाद की पहले ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रुप से घायल सिपाही राघवेन्द्र सिंह का इलाज लखनऊ पीजीआई के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। जहां बुधवार की शाम को उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। सिपाही की शहादत की जानकारी पर जेसीपी पीयूष मोर्डिया सहित पुलिस विभाग के आलाधिकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे हैं।
बता दें कि उमेश पाल शूटआउट की घटना में दोनों ही सिपाहियों ने बहादुरी के साथ हमलावरों का मुकाबला किया। उन्होंने जान की परवाह न करते हुए अपने फर्ज और कर्तव्य को आगे रखते हुए पहले उमेश को बचाने का प्रयास किया। हमलावरों ने उनकी बहादुरी को देखते हुए उन्हें भी नहीं बक्शा और उन पर कई गोलियां और बम मारे और फरार हो गए। उप्र की पुलिस हमलावरों की तलाश सरगर्मी से कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अतीक अहमद और उसके गुर्गों को मिट्टी में मिलाने की बात सदन में कही है। इस कड़ी में एक आरोपी अरबाज को एंकाउंटर में प्रयागराज पुलिस ने ढेर कर दिया है और बुधवार को अतीक के करीबी खालिद जफर के मकान पर बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई की गई है। वहीं प्रदेश भर में कई संदिग्धों को उठाकर पुलिस और एसटीएफ शूटआउट में फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं।