प्रयागराज पुलिस बनी प्रदेश में नम्बर वन

130 में से मिले रिकॉर्ड 126 अंक

प्रयागराज पुलिस बनी प्रदेश में नम्बर वन

प्रयागराज पुलिस ने किया टॉप
पुलिस के पास आयी हर शिकायत के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान के मामले में तीर्थराज प्रयागराज की पुलिस आयी पूरे प्रदेश में अव्वल

सम्मान और संवेदना के साथ सबकी सुनवाई
लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि जहाँ एक तरफ़ पुलिस के पास आने वाले हर एक फरियादी की सुनवाई सम्मान और संवेदनशीलता के साथ की जाए, वहीं दूसरी तरफ़ फ़रियादियों की समस्या का समाधान समय से हो जाए ताकि किसी भी फ़रियादी को बार बार चक्कर ना काटना पड़े।

नि:स्वार्थ जन सेवा के सिद्धांत पर अमल
जन सेवा के इसी सिद्धांत पर अक्षरशः अमल करते हुए सभी पुलिस टीमों ने मेहनत और लगन से मिलजुल कर काम किया और जो परिणाम आया वह पुलिस जनों का मनोबल बढ़ाने के साथ साथ पुलिस की छबि और पुलिस के प्रति जन विश्वास बढ़ाने वाला रहा। इससे ना केवल पूरे प्रदेश में प्रयागराज पुलिस का परचम बुलंद हुआ है, बल्कि पुलिस जनों के मनोबल में भी काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है।

शुद्ध पेय जल और शौचालय की व्यवस्था
यह भी बताना चाहूँगा कि सभी अधिकारियों के सम्मिलित प्रयासों से ज़िले के सभी थानों पर आने वाले सभी फरियादियों के बैठने की सुंदर व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें शुद्ध पेय जल भी उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था भी सभी थानों पर मुकम्मल कर ली गयी है, और थाना परिसर में साफ़ सफ़ाई भी अब पहले से काफ़ी बेहतर हो गयी है।