प्रयागराज फाउण्डेशन ने किया "त्रिवेणी योग महोत्सव" का आयोजन
प्रयागराज फाउण्डेशन ने किया "त्रिवेणी योग महोत्सव" का आयोजन
प्रयागराज, 18 जून । नैनी के अरैल घाट सेल्फी प्वाइंट पर रविवार को आयोजित त्रिवेणी योग महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ योगाभ्यास किया। आरोग्यं योग केन्द्र की संचालिका कुमकुम आचार्य के निर्देशन में लगभग 60 मिनट का योग, ध्यान एवं योग मुद्रा का अभ्यास किया गया। योगाभ्यास के पूर्व प्रसिद्ध गायिका नीतू तिवारी ने योग पर आधारित गीत प्रस्तुत किया और योगाभ्यास के बाद योग पर आधारित नृत्य का भी प्रस्तुतीकरण ऋषभ डांस ग्रुप द्वारा किया गया।
प्रयागराज फाउण्डेशन के साथ ही अंतस फाउण्डेशन, पीयूष ग्रामोद्योग सेवा समिति सहित अन्य कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा योगाभ्यास के लिए आए हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया एवं बीमारियों की जांच की गई। इस अवसर पर अल्पसंख्यक हस्तशिल्पी महिलाओं एवं मूकबधिर भाई-बहनों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी की। सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
प्रयागराज फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश शासन के अपर शासकीय अधिवक्ता शशांक शेखर पाण्डेय ने बताया कि वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साथ हर-घर हर-आंगन में योग पहुंचे। लोग इस प्राचीन वैदिक योग विधा को अपनाकर स्वयं स्वस्थ रहें और परिवार समाज को भी स्वस्थ रखने में सहयोग दें। इस दृष्टि से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग दिवस की परिकल्पना को साकार करने के लिए इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने अपने इस आयोजन के पीछे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अपना प्रेरणास्रोत बताया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता युवा आयोग के पूर्व सदस्य योगेश शुक्ल ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि योग हमारे विश्व बंधुत्व की भावना को बलवती करने के साथ ही पूरे विश्व को स्वस्थ रखने का एकमात्र साधन है। योग की विधा को आज पूरा विश्व अपना रहा है, 21 जून को पूरे देश में एक साथ योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रयागराज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं भाजपा उत्तर प्रदेश सह मीडिया संपर्क प्रमुख आशीष गुप्ता ने कहा कि आज पूरे विश्व में योग का महत्व प्रत्येक व्यक्ति को समझ में आ चुका है और इसीलिए इस बार वन वर्ड वन हेल्थ के नारे के साथ 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सह संयोजक दत्तात्रेय पाण्डेय ने कहा योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए और इसके लिए हमें निरंतर योगाभ्यास करते हुए अपने शरीर को स्वस्थ रखने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर हम सबको प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी लेने की आवश्यकता है। यमुनापार कलाकार संघ के अध्यक्ष प्रियांशु श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन में अखिलेश शुक्ला, वरिष्ठ नेत्री आरती कोल, आशीष शर्मा, जयव्रत सिंह, जितेंद्र शर्मा हितेषी, प्रितांशु श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, देवमणि सरोज, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय, बीएन दीक्षित, शालिनी केसरवानी, दिलीप केसरवानी, बुलबुल राव, बबलू तिवारी, शेषमणि सरोज, विनय शुक्ला, के.के. पाण्डेय कई लोग सहभागी रहे।