प्रयागराज: घर के अंदर बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या
प्रयागराज: घर के अंदर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
प्रयागराज,31 अगस्त । नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र के काजीपुर मोहल्ले में मंगलवार की सुबह एक वृद्ध की घर के अन्दर गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
नैनी कोतवाली के काजीपुर निवासी बनारसी लाल (63 वर्ष) लिपिक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने बेटे दीपक वर्मा और बहू के साथ रहता थे। सोमवार की रात भोजन करने के बाद वृद्ध अपने दूसरे तल स्थित कमरे में सोने चले गए । रात में बनारसी लाल को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह जब वारदात की जानकारी हुई तो बेटे ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि मृतक के बेटे दीपक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
नैनी के काजीपुर मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय बनारसी लाल पुत्र मुन्नीलाल 508 किला में कर्मचारी थे। वह अब रिटायर हो चुके हैं। सोमवार की रात सोते समय बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार के लोगों को हत्या की जानकारी मंगलवार की सुबह जागने के बाद हुई। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। इसी बीच सूचना पाकर वहां पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद बनारसी लाल के परिवार के लोगों से पूछताछ की। जानकारी होने पर मौके पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित भी पहुंचे। उन्होंने भी पूछताछ और पड़ताल की।
घर के नीचे जन्माष्टमी कार्यक्रम में बज रहा था डीजे बनारसी लाल के घर के नीचे सोमवार की रात में जन्माष्टमी का कार्यक्रम चल रहा था। तेज आवाज में डीजे बज रहा था। श्रीकृष्ण के जन्म होने पर पटाखे भी फोड़े जा रहे थे। इस वजह से किसी को गोली की आवाज सुनाई नहीं पड़ी। किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। बनवारी लाल के दो भाई रोशनलाल, धर्मा लाल हैं। तीनों भाइयों का परिवार एक ही परिसर में रहता है। बनारसी लाल का इकलौता बेटा दीपक मीरजापुर में एक निजी महाविद्यालय में नौकरी करता है।