पुलिस ने पकड़ी 4.80 लाख की चरस, महिला तस्कर फरार
पुलिस ने पकड़ी 4.80 लाख की चरस, महिला तस्कर फरार
बागपत, 13 नवम्बर । जिले में नशीले पदार्थ की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ताबड़-तोड़ छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर हरियाणा के एक तस्कर के पास से 4.80 लाख रुपये से अधिक की चरस बरामद की है। वहीं, एक महिला तस्कर मौके से भागने में सफल रही।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शनिवार को लहचैड़ा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चांदीनगर थाने के एसआई नरेश चंद यादव पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर तलाशी ली। उसके पास से एक किलो 600 ग्राम चरस मिली, जिसकी कीमत करीब 4.80 लाख की है। पुलिस ने आरोपी को चरस व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की पहचान हरियाणा निवासी तरसपाल पुत्र अमरनाथ के रूप में हुई।
वही बड़ौत पुलिस ने भी नगर में गुराना रोड़ स्थित गांजा तस्कर महिला खल्ला उर्फ संजो के घर छापामारी की। लेकिन पुलिस छापामारी की सूचना पहले ही लीक होने के कारण महिला तस्कर मौके से फरार हो गयी। पुलिस ने कई घरो में चेकिंग भी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। बड़ौत पुलिस ने बिजरौल गांव के एक व्यक्ति को 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व थाना सिंघावली अहीर पर तैनात एक पुलिस कर्मी की आडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक महिला तस्कर का नाम भी आया था। इससे साफ है कि जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी में महिलाए भी शामिल है।