जम्मू-कश्मीर के लोग आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ हैं: अनुराग ठाकुर
जम्मू-कश्मीर के लोग आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ हैं: अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर । जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान भारतीय सेना के 4 जवानों और जेसीओ की शहादत पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो लोग आतंक फैलाते हैं, उन्हें घाटी में अमन शांति पसंद नहीं है। इसलिए कायरतापूर्ण हमले किए और इसमें नागरिक भी मारे गए।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में पिछले दो सालों में हुए विकास और शांति बहाली को आतंकवादी पसंद नहीं कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर ने वर्षों से आतंकवाद देखा है और लोग अब इससे छुटकारा पाना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर के लोग आतंकवाद और आतंकवाद के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि लोग मिलकर जम्मू-कश्मीर को आगे ले जाना चाहते हैं।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ के सूरनकोट में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सोमवार को एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए। इस इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। उसके बाद यह एनकाउंटर शुरू हुआ था। एनकाउंटर अभी भी जारी है।