पसमांदा मुस्लिम समाज को अभी तक तेज पत्ता ही माना गया : ब्रजेश पाठक

पसमांदा मुस्लिम समाज को अभी तक तेज पत्ता ही माना गया : ब्रजेश पाठक

पसमांदा मुस्लिम समाज को अभी तक तेज पत्ता ही माना गया : ब्रजेश पाठक

लखनऊ, 17 अक्टूबर। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से पसमांदा मुस्लिम बुद्धिजीवी सम्मेलन का क्राइस्ट चर्च कॉलेज में आयोजन हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 85 फीसदी पसमांदा मुस्लिम समाज को अभी तक तेज पत्ता ही माना गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सब्जी में काली मिर्च पड़ी हो तो उसे हम खा जाएंगे। इलायची पड़ी हो तो उसे भी हम खा लेंगे। दालचीनी हो तो उसे भी हम चुस लेंगे। लेकिन तेजपत्ता होगा तो उसे हम क्या करेंगे, उसे हम फेंक देंगे। पसमांदा मुस्लिम समाज के साथ भी तेजपत्ता जैसा ही व्यवहार होता आया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीति नहीं करती बल्कि विकास करने का काम करती है। पसमांदा समाज के लिए केंद्र और राज्य में बहुत सारी जन कल्याण की योजनाएं चल रही है। जिसका लाभ समाज के लोगों को मिला है।

इस दौरान सम्मेलन में मौजूद रहे तमाम वक्ताओं ने उपमुख्यमंत्री के बयान पर सहमति जताते हुए अपनी बातों को रखा। अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद ने भी सम्मेलन में प्रमुख रूप से अपनी बात रखी।