पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की गंदी साजिश : नितिन वर्मा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की गंदी साजिश : नितिन वर्मा

मुरादाबाद, 23 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना शिंदे गुट मुरादाबाद जिला इकाई की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में शिवसेना मुरादाबाद मंडल के मंडल प्रमुख नितिन वर्मा ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की गंदी साजिश है। पाकिस्तान की यह हरकतें बताती हैं कि पाकिस्तान में मानवता नहीं हैं।
राज्य सचिव रामप्रसाद प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के साथ सारे संबंध विच्छेद कर लेने चाहिए। जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की व इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का दावा किया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए, वरना पश्चिम उत्तर प्रदेश की शिवसेना सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर महानगर प्रमुख मनोज कुमार, ठाकुरदास सैनी, पुष्पा सिरोही, राकेश कुमार प्रजापति, तिलक सैनी, शिवोम कुमार, कुशल सिंह, लखबीर सिंह, लकी प्रजापति, राजेंद्र कश्यप, ओम प्रकाश सैनी, प्रमोद सागर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।