(सिंहावलोकन) साल 2022 में हत्या में आई 4.57 प्रतिशत की कमी
3,187 करोड़ 82 लाख 45 हजार 126 रुपये से अधिक की सम्पत्ति जब्त
लखनऊ, 31 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश में साल 2022 में अपराधों में भारी कमी देखने को मिली है। इसकी प्रमुख वजह प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति और पुलिस विभाग की प्रभावी कार्रवाई है। पुलिस ने इस नीति को अपनाते हुए मुठभेड़ में बदमाशों को मार गिराया है। कई अपराधी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा का पूरा उपयोग करते हुए अपराधियों की सम्पत्ति की जब्त की है।
साल के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने अपराध का लेखाजोखा शनिवार को प्रस्तुत किया है। साल 2022 में डकैती के अपराधों में 33.80 प्रतिशत, हत्या में 4.57 प्रतिशत, बल्वा में 21.30 प्रतिशत, फिरौती और अपहरण में 30 प्रतिशत, दहेज मृत्यु में 3.19 प्रतिशत सहित अन्य अपराधों की कमी आयी है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में दुर्दांत अपराधियों और इनामी बदमाशों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया है। एक जनवरी से 30 दिसम्बर तक एनकाउंटर में पचास हजार और उसके ऊपर के बदमाश भी शामिल है। इस अवधि में पचास हजार एवं उसके ऊपर के इनामी बदमाशों में पांच लाख के दो, ढाई लाख रुपये का एक, एक लाख रुपये के 11 इनामी बदमाश और पचास हजार रुपये के 47 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने माफियाओं और आपराधिक तत्वों के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत 3998 मुकदमें दर्ज कर 15768 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर की धारा 14 (1) का पूरा उपयोग कर 3,187 करोड़ 82 लाख 45 हजार 126 रुपये से अधिक लागत की सम्पत्ति को जब्त किया है।
इतना ही प्रदेश में अवैध हथियारों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया है। इस दौरान पुलिस ने पूरे प्रदेश के जिलों से 323 अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी है। यहां से पुलिस ने 113 बंदूक, 116 पिस्टल, 42 रायफल एके 47 व 56, रायफल,02 स्टेन-कर्बाइन 02, हैंड ग्रेनेट 02, डेटोनेटर 162, 39,840 करातूस एवं देशी निर्मित अवैध हथियार भी बरामद हुए है।
अपहृतों के खिलाफ की गई कार्रवाई में पुलिस ने विभिन्न जिलों से 102 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 27 अपहृतों को सकुशल बरामद और मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की गई है।
प्रदेश के एडीजी लॉ एण्ड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में लॉ एण्ड आर्डर को कायम रखने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे उठाए जाएंगे।