बारा से अजय को टिकट मिलने से पुराने सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश

बारा से अजय को टिकट मिलने से पुराने सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश

बारा से अजय को टिकट मिलने से पुराने सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बारा विधानसभा का टिकट अजय उर्फ मुन्ना भैया को दिया गया। जिससे बारा विधानसभा के कई सपा कार्यकर्ताओं में इस बात का रोष है कि पुराने सपा कार्यकर्ताओं को मौका नहीं दिया गया। जिससे समाजवादी पार्टी को यहां से नुकसान होने की सम्भावना दिख रही है।

बता दें कि मंगलवार की शाम सपा ने सोरांव से गीता पासी, हंडिया से हाकिम चंद्र बिन्द, मेजा से संदीप पटेल, करछना से उज्ज्वल रमण सिंह, शहर उत्तरी से संदीप यादव तथा बारा से अजय मुन्ना को प्रत्याशी घोषित किया गया था।

बारा विधानसभा से कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि 2012 में सपा ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने उस समय सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का पुतला फूंका वा अपना दल ज्वाइन कर चुनाव मैदान में उतरे। परंतु वहां भी उनको हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद 2017 में चुनाव का टिकट सपा से मिला परंतु चुनाव हारने के बाद तब से क्षेत्र मे नदारद दिखे। अब पुनः टिकट मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों से मिल रहे हैं। परंतु पुराने सपा कार्यकर्ताओं में कहीं न कहीं इस बात का दुःख है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा टिकट देने में कहीं ना कहीं गलती की है, जिसका खामियाजा इस सीट से हार से गुजरना पड़ेगा।