मध्य प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 10 फीट बढ़ा नर्मदा का जलस्तर

मध्य प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 10 फीट बढ़ा नर्मदा का जलस्तर

मध्य प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 10 फीट बढ़ा नर्मदा का जलस्तर

भोपाल, 29 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश में मानसून की शुरुआत दमदार रही है। मानसून एक्टिव हुए पांच दिन बीते हैं, लेकिन तेज बारिश के कारण नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ऐसे ही हालात अगले दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार को भी बन सकते हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के 16 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। भोपाल में गुरुवार सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। इधर, जलग्रहण क्षेत्र में तेज बारिश के कारण नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जलस्तर 10 फीट बढ़ गया है।

मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि अभी कम दबाव का क्षेत्र नॉर्थ छत्तीसगढ़ के ऊपर एक्टिव है। अगले दो दिनों में यह नॉर्थ एमपी होते हुए यह आगे बढ़ जाएगा। एक पूर्व-पश्चिमी ट्रफ लाइन राजस्थान से बंगाल तक गुजर रही है। इसके चलते प्रदेशभर में बारिश हो रही है। गुरुवार को भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, इंदौर, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में भारी बारिश का अनुमान है, जबकि ग्वालियर-रीवा समेत 16 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दमोह में 24 घंटे में हुई साढ़े 5 इंच बारिश

बीते 24 घंटों में दमोह में सबसे ज्यादा 143 मिमी यानी साढ़े 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई। खजुराहो में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। खजुराहो में 3.8, रीवा 2.5, गुना 2.5, सतना 2.2, पचमढ़ी 2.1, मंडला 2.0, उमरिया 1.8, नौगांव 1.5, शिवपुरी 1.5, जबलपुर 1.2, टीकमगढ़ 0.9 सागर 0.8, छिंदवाड़ा 0.6, उज्जैन 0.5, रायसेन 0.5, धार 0.3, नरसिंहपुर 0.3, सीधी 0.2, नर्मदापुरम 0.2, और रतलाम में 0.1 इंच बारिश हुई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में भोपाल, बैतूल, इंदौर, दतिया, सिवनी में भी बारिश हुई।

10 फीट बढ़ा नर्मदा नदी का जलस्तर

जबलपुर और नरसिंहपुर जिलों में बुधवार को हुई बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर गुरुवार सुबह 8 बजे 947 फीट पर पहुंच गया। 24 घंटे के अंदर 10 फीट से ज्यादा पानी बढ़ा है। नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ने पर जिला प्रशासन व बचाव दल अलर्ट हो गए हैं। यहां बता दें कि नर्मदा खतरे के निशान से अभी 18 फीट नीचे है।

आज यहां हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने गुरुवार को राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सीधी, रीवा, सतना, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट और सागर में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।