प्रयागराज: मुक्त विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
ग्यारह विषयों में 35 अभ्यर्थी कर सकेंगे पीएचडी
प्रयागराज, 31 अगस्त । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया।
यह जानकारी पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रोफेसर पीके पांडेय ने देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में उपलब्ध 11 विषयों में 35 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोर्स वर्क में प्रवेश हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है।
विश्वविद्यालय ने कम्प्यूटर साइंस, न्यूट्रिशन फूड एंड डाइटेटिक्स, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, मेडुवल एंड मॉडर्न हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, कॉमर्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड बिजनेस मैनेजमेंट, एजुकेशन, संस्कृत एवं प्राकृत लैंग्वेज, सांख्यिकी, हिंदी एवं मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज में पीएचडी के लिए आवेदन मांगे थे। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से पीएचडी कोर्स वर्क का आवेदन पत्र डाउनलोड करके 15 दिन के अंदर विश्वविद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित कराएं। सफल अभ्यर्थियों के उपस्थित न होने पर चयनित सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।