डाला छठ पर गंगा किनारे बजड़े पर कलाकारों में छठ माता का महिमा बखान किया
रामनगर दुर्ग और सामनेघाट पर व्यवस्था का जायजा नगर पालिका अध्यक्ष ने लिया
वाराणसी, 08 नवम्बर । सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ सोमवार से नहाय खाए के साथ शुरू हो गया है। गंगा तट पर व्रती महिलाओं के पूजापाठ और भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क है। अफसरों ने घाटों का निरीक्षण करने के बाद सुरक्षा का खाका भी तैयार किया है।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सामने घाट से राजघाट तक गंगा किनारे तक व्रती महिलाओं के बीच सुरक्षा कारणों से सादे वेश में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात करने का निर्देश दिया है। पर्व पर लगातार तीसरे और चौथे दिन सर्वाधिक उमड़ने वाली भीड़ को देख जल पुलिस को भी चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम विशेष नाव से गंगा में तैनात रहेगी। ड्रोन से भी श्रद्धालुओं की निगरानी की जाएगी। प्रमुख घाटों पर लगे सीसी कैमरे से भी उचक्कों पर नजर रखा जायेगा।
उधर, दशाश्वमेध घाट के समीप बजड़े पर काशी के युवा कलाकारों ने छठ माता के आकर्षक गीतों की प्रस्तुति कर घाट पर भक्तिमय माहौल बना दिया। कलाकारों ने छठ माता की महिमा का बखान पारम्परिक गीतोंं से किया। जिसे सुनकर हर कोई भाव विभोर हो गया। सामने घाट, रामनगर बलुआ घाट दुर्गा मंदिर पोखरा पर डाला छठ पर्व को देखते हुए तैयारियों का जायजा नगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने लिश। उन्होंने घाट और पोखरा पर प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विमर्श किया।