गुंडों को संरक्षण देने वाली सरकार चाहिए या माफिया भगाने वाली सरकारः जेपी नड्डा
गुंडों को संरक्षण देने वाली सरकार चाहिए या माफिया भगाने वाली सरकारः जेपी नड्डा
प्रयागराज, 23 फरवरी । केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र कोटवा के तिलक इंटर कालेज में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुण्डा एवं माफियों का संरक्षण करने वाली सरकार चाहिए या फिर प्रदेश से माफियों को जेल भेजने वाली सरकार चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर किए गए विकास कार्यों को अगर कोई गिना सकता है तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का नेता ही हो सकता है। जनता से फूलपुर के प्रत्याशी प्रवीण पटेल के लिए वोट मांगे। उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम उपलब्धियों के बारे में बताया कहा कि इस साल के बजट में देश के प्रधानमंत्री ने युवाओं को 60 लाख नौकरियां एक वर्ष में देना तय किया है। भाजपा गरीब किसान दलित युवाओं के हित में कार्य करने वाली पार्टी है। उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगाइयों को घर में दावत देते थे। उनकी सरकार में मुजफ्फरपुर के दंगे में कितने लोग मारे गए और कितनों को घर छोड़ना पड़ा। पूरी तरह से विफल थी अखिलेश सरकार। वहीं कैराना में 60 परिवार के लोग घर छोड़कर चले गए थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गोरखपुर के गोलघर में 22 मई 2007 को एक साथ तीन बम ब्लास्ट हुआ था। जिसमें 15 लोग मारे गए, करीब 50 लोग घायल हुए। इसके अतिरिक्त गोरखपुर के गोलघर में एक साथ तीन बम विस्फोट, वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में अयोध्या के कचहरी में सरोजिनी नगर नई दिल्ली, लखनऊ की कचहरी सहित कई बम ब्लास्ट सपा के शासनकाल में हुए थे। सपा के शासनकाल में पूरे प्रदेश में माफिया बाहुबली-दन दनाते थे लेकिन अखिलेश ने आंखों में पट्टी बांध रखी थी। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से सारे माफिया बाहुबली जेल में बंद हैं, यह अंतर है।
उन्होंने कहा कि 2019 में आप लोगों ने फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल को यहां से जिताकर सदन में भेजा। मोदी के हाथों को मजबूत किया, जिससे जम्मू कश्मीर में धारा 370 को धराशाई करने की ताकत आप लोगों ने दिया। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ बेटियों को पढ़ाई के लिए स्कूटी और युवकों को लैपटॉप वितरण किया जाएगा।
जनसभा में फूलपुर के प्रत्याशी विधायक प्रवीण पटेल ने भी क्षेत्र में किए गए कार्य और विकास के बारे में लोगों को बताया। सरकार बनने पर जनता को और विकास की गति तेजी के साथ करने का वादा किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के गंगा पार जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार द्विवेदी, अमरनाथ यादव, अमरनाथ तिवारी, प्रभात कुमार पांडे, शिव शंकर तिवारी, अमरेश तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, आत्मा धर दुबे आदि मौजूद रहे।