पौष पूर्णिमा पर पौने आठ लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

पौष पूर्णिमा पर पौने आठ लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

पौष पूर्णिमा पर पौने आठ लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज, 25 जनवरी । माघ मेले के प्रथम स्थान पौष पूर्णिमा पर सायं चार बजे तक लगभग 7 लाख 75 हजार लोगों ने मेला क्षेत्र में बनाए गए संगम के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान सुरक्षा की चाक चौबन्द व्यवस्था रहने से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

मेला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह 10 बजे तक लगभग साढ़े पांच लाख, 12 बजे तक 5 लाख 80 हजार, दो बजे तक 6 लाख 60 हजार तथा चार बजे तक 7 लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने देर रात से ही मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराईं।

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस विभाग के आला अधिकारी, मेलाधिकारी, अपर मेलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में रहते हुए सभी सेक्टरों एवं घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराईं।

-माघ मेले के विभिन्न सेक्टरों में 10 वाटर एटीएम लगे

इस वर्ष श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों को पीने के पानी की सुविधा प्रदान करने के लिए जल निगम द्वारा वाटर एटीएम के रूप में किए गए अभिनव प्रयोग का सभी श्रद्धालु फायदा उठा रहे हैं। आज पौष पूर्णिमा के पावन स्नान पर्व पर हर वाटर एटीएम से लगभग 1000 श्रद्धालुओं ने पीने का पानी लेते हुए लाभ उठाया। इस वर्ष माघ मेले के विभिन्न सेक्टरों में 10 वाटर एटीएम लगाए गए हैं। इन वॉटर एटीएम के माध्यम से एक रुपये में श्रद्धालु एक लीटर पानी ले सकते हैं। सभी एटीएम पर तीन प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। टैप नंबर 1 से 1 रू. में डिस्पोजेबल ग्लास में पीने का पानी लिया जा सकता है। टैप नंबर 2 में से 1 रू. में 1 लीटर पानी निकालते हुए अपनी बोतल भरी जा सकती है तथा टैप नंबर 3 में से क्यू आर कोड के माध्यम से 1 रू. का पेमेंट किया जा सकता है। सभी वाटर एटीएम पर सहायक भी उपलब्ध हैं।



-एनडीआरफ उपमहानिरीक्षक का संगम क्षेत्र में दौरा

माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ के जवान संगम तट पर विभिन्न घाटों पर तैनात किए गए हैं। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी एनडीआरएफ की दो टीमें वीआईपी घाट, संगम नोज, अरैल् घाट तथा रामघाट आदि पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में संगम पर तैनात हैं।



इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की मेडिकल टीम वीआईपी घाट पर निःशुल्क उपचार के लिए मौजूद है। एनडीआरएफ की दो टीमें जिसमें प्रत्येक में गोताखोर, पैरामेडिकल, डीप डाईविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य आधुनिक बचाव उपकरण, 12 वोट्स और लगभग 75 बचाव कर्मियों के साथ प्रमुख घाटों पर तैनात किये गये हैं। पौष पूर्णिमा पर उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा 11 एनडीआरफ ने आगामी महाकुंभ को देखेते हुए त्रिवेणी संगम के विभिन्न घाटो का दौरा किया तथा ड्यूटी पर तैनात अपने जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।