प्रयागराज से एनटीएसई टॉपर छात्र अनूप सिंह सम्मानित

प्रयागराज से एनटीएसई टॉपर छात्र अनूप सिंह सम्मानित

प्रयागराज से एनटीएसई टॉपर छात्र अनूप सिंह सम्मानित

प्रयागराज, 19 जुलाई । परीक्षा की तैयारी सेवाओं में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने आज उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज-1 में प्रयागराज के उप्र टॉपर और अन्य टॉप प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। ये टॉपर छात्र स्टेज-2 की परीक्षा में शामिल होंगे।

आकाश इंस्टीट्यूट के डिप्टी डायरेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को पत्रकारों से बताया कि इस परीक्षा में स्टेज-1 में प्रदेश लेवल और स्टेज-2 में राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा होती है। उत्तर प्रदेश राज्य से रैंक-1 हासिल करने वाले प्रयागराज के अनूप सिंह को शहर के अन्य टॉप छात्रों के साथ सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि की कुल 1466 सीटें हैं, जिसमें यूपी के 277 आकाश ने एनटीएसई उत्तीर्ण किया है। जिसमें आकाश के छात्रों ने प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में सभी 10 टॉप रैंक हासिल किए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि श्रीदाली सिंह ने ओबीसी श्रेणी में रैंक-1 हासिल किया। प्रयागराज के अनूप और श्रीदाली के अलावा अन्य 8 आकाशियन्स ने टॉप-10 में स्थान प्राप्त किया है। जिसमें प्रथम जायसवाल (ओबीसी) रैंक-4, लक्ष्य सिंह (सामान्य) रैंक-5, कार्तिकेय पटेल (ओबीसी) रैंक-6, युग प्रभात (ओबीसी) रैंक-7, शिवांग पथिक (एससी) रैंक-7, अर्पित यादव (ओबीसी) रैंक-7, सान्या सिंह (ओबीसी) रैंक-9 एवं प्रांजल पीयूष (ओबीसी) रैंक-10 हैं।

इस अवसर पर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के वरूण सोनी, मुसाफिर प्रसाद, बीएल प्रसाद एवं हिमांशु सिंह उपस्थित रहे।