प्रयागराज: लापता मासूम बच्चे का शव कुएं से बरामद, हत्या के आरोपित दो बच्चे गिरफ्तार
लापता मासूम बच्चे का शव कुएं से बरामद, हत्या के आरोपित दो बच्चे गिरफ्तार
प्रयागराज, 19 अक्टूबर । मेजा थाना क्षेत्र के हुलका गांव से सोमवार देर शाम अचानक गायब हुए मासूम बच्चे का शव पुलिस ने मंगलवार भोर में कुंए से बरामद किया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच में दो बच्चों की निशानदेही पर शव बरामद किया। हत्या की वजह मोबाइल चोरी का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस तहरीर पर अपहरण एवं हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।
मेजा के हुलका गांव निवासी संजीव कुमार मिश्रा का 6 वर्षीय बेटा शुभम मिश्रा अकेली संतान था। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम शुभम मिश्रा की मां सुमन मिश्रा समेत परिवार के सभी सदस्य अपने अपने काम में व्यस्त थे। शुभम घर में खेलते खेलते अचानक गायब हो गया। देर होती देख परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। खोजबीन के दौरान जब उसका पता नहीं चल पाया तो बैंक कर्मी संजीव कुमार मिश्रा ने पुलिस को लगभग ग्यारह बजे सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान जानकारी मिली कि गांव के ही अंकित कुमार मिश्रा और अंकुर कुमार मिश्रा पुत्रगण ओमप्रकाश मिश्रा ने घर से बुलाकर धोखे से कुंए तक ले गए और धक्का दे दिया। जिससे शुभम मिश्रा की कुंए में गिरने से मौत हो गई।
यह जानकारी मिलते ही पुलिस दोनों आरोपितों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मंगलवार भोर में उसका शव बरामद कर लिया। घटना की वजह मोबाइल चोरी मामले को लेकर हुए विवाद के दौरान परिवार की बदनामी का बदला लेना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए मृतक शुभम मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। दोनों आरोपित बच्चों को हिरासत में लेकर थाने ले गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि मृतक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।