यूक्रेन की राजधानी कीव में मिसाइल हमले का खतरा, हवाई अलर्ट घोषित
यूक्रेन की राजधानी कीव में मिसाइल हमले का खतरा, हवाई अलर्ट घोषित
कीव, 09 मार्च । युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव और उसके आसपास मिसाइल हमले का खतरा है। इस संबंध में रूस के आक्रमण के 14वें दिन बुधवार सुबह हवाई अलर्ट घोषित किया गया। प्रशासन ने नागरिकों से फौरन सुरक्षित स्थानों में जाने का आग्रह किया है।
कीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने टेलीग्राम पर कहा है कि मिसाइल हमले का खतरा होने से कीव क्षेत्र में हवाई अलर्ट है। सभी लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। इस बीच यूक्रेन के कुछ हिस्सों में रूस के सीज फायर के ऐलान के बावजूद रशियन सेना के हमले जारी हैं। इस हमले में खार्किव के गांव विनित्सिया में दो लोगों की मौत हो गई है। विनित्सिया में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नीदरलैंड के अपने समकक्ष मार्क रूट से इस युद्ध से उपजी परिस्थितियों पर चर्चा की। दोनों ने इसकी वजह से यूक्रेन में उत्पन्न मानवीय संकट पर चिंता साझा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दोनों देशों से संघर्ष रोककर वार्ता और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की अपील दोहराई।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी 24 घंटे पहले ब्रितानी सांसदों से रूस को आतंकवादी देश घोषित करने के साथ और अधिक सख्त प्रतिबंध लागू करने की अपील की। जेलेंस्की ने मंगलवार को वीडियो लिंक के माध्यम से निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमन्स' को संबोधित किया। जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से कहा हम पश्चिमी देशों की सहायता के लिए आपकी मदद चाहते हैं। हम इस मदद के लिए आभारी हैं और बोरिस, मैं आपका आभारी हूं।