मंत्री नन्दी ने मदरसों में पठन-पाठन शुरू करने के दिए निर्देश

मदरसों में कोविड प्रोटोकॉल के अधीन पठन-पाठन प्रारम्भ किए जाने की अनुमति : नन्दी

मंत्री नन्दी ने मदरसों में पठन-पाठन शुरू करने के दिए निर्देश

प्रयागराज, 29 अगस्त । उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता/ सहायता प्राप्त मदरसों में कोविड प्रोटोकॉल एवं प्रतिबंधों के अधीन पठन-पाठन भौतिक रूप से प्रारम्भ किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।



मंत्री नन्दी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं अन्य बोर्ड के अंर्तगत संचालित विद्यालयों में कक्षा 06 से 08 तक के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य 23 अगस्त से प्रारम्भ हो चुका है। वहीं कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य एक सितम्बर से भौतिक रूप से प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आगे की कार्रवाई कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में नन्दी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की भांति उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद् से मान्यता, सहायता प्राप्त मदरसों में भी फौकानिया (कक्षा 6 से 8 तक) के बच्चों हेतु शिक्षण कार्य 23 अगस्त से तथा तहतानियां (कक्षा 1 से 5 तक) के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य एक सितम्बर से शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन पठन-पाठन भौतिक रूप से प्रारम्भ किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।