मथुरा : कोठरी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपित गिरफ्तार
भारी मात्रा में बने-अधबने असलाह सहित उपकरण बरामद
मथुरा, 10 जनवरी । थाना बरसाना क्षेत्र में गांव हथिया के नजदीक एक खेत में बनी कोठरी में अवैध हथियार बनाते हुए बरसाना पुलिस ने सोमवार एक व्यक्ति को पकड़ा है, जबकि उसका दूसरा साथी भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने वहां से भारी मात्रा मे बने और अधबने तमंचे सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए है।
सोमवार को क्षेत्राधिकारी गोवर्धन गौरव त्रिपाठी ने बताया कि बरसाना के गांव हाथिया के जंगलों में महरौली रोड पर डीग वाले बम्बे पर बनी कोठरी में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिल रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना बरसाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश मलिक और चौकी इंचार्ज मुनेश कुमार सिंह ने सोमवार छापा मार कार्रवाई की। कोठरी में शस्त्र फैक्ट्री संचालित होती पाई गई। वहां से अनीस उर्फ काला पुत्र हाईक निवासी हाथिया को पकड़कर उसके द्वारा निर्मित 12 बोर की तीन बंदूक, 315 के तीन तमंचा और 12 बोर का एक तमंचा व तीन जिंदा कारतूस के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं भागे आरोपी हाजी उमर पुत्र मौज खां निवासी हाथिया की तलाश शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव हथिया के पास खेतों में हथियार बनाए जा रहे थे। इस पर पुलिस टीम ने छापा मारा। मौके से अनीश उर्फ काला निवासी हथिया को गिरफ्तार कर लिया। अनीश खेत में बनी कोठरी में तमंचे बनाने का काम करता था।