पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी सेना में शामिल
2019 पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी ने शनिवार को आर्मी ज्वाइन कर ली है। निकिता इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनी हैं। आज निकिता ने अपने पति विभूति शंकर को श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा कि उनके अधूरे सपने को पूरा करना मेरा काम है और इसी तरह उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहती हूं। आपको बता दें पति की शहादत के बाद निकिता टूटी नहीं और बहादुरी और साहस के साथ वो खड़ी हुई और आर्मी ज्वाइन की। निकिता कौल ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC)परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (SSB) का इंटरव्यू पास किया और फिर चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी में ट्रेनी ली। साल 2019 में पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे और उसके बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था जिसमें मेजर रैंक के ऑफिसर विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए थे।
शहीद मेजर विभूति का शव जब उनके घर पहुंचा था तब उनकी पत्नी निकिता ने कहा था आपने मुझसे झूठ कहा था कि आप मुझसे प्यार करते हैं आप तो अपने देश से ज्यादा प्यार करते हैं। और मुझे आप पर गर्व है।