पूर्व विधायक सहित कई लोगों ने की आतंकी हमले की निंदा
पूर्व विधायक सहित कई लोगों ने की आतंकी हमले की निंदा

खूंटी, 23 अप्रैल राज्य कें पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा कें पूर्व विधायक कोचे मुंडा सहित कई नेताओं ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा
की है।नीलकंठ सिंह मुंडा ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर किए गए हमले को कायराना हरकत बताया। इन नेताओं ने आतंकी हमले पर गहरी संवेदना और नारागजी जताई।नेताओं ने कहा कि यह मानवता पर सीधा हमला है। नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि आतंकवादियों को यह जान लेना चाहिए कि यह नया भारत है, जो हर हमले के बाद मजबूत होकर उभरता है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उनकी करनी का फल भारत जरूर देगा।