महन्त नरेन्द्र गिरी मौत मामला : संदीप तिवारी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

महन्त नरेन्द्र गिरी मौत मामला : संदीप तिवारी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

महन्त नरेन्द्र गिरी मौत मामला : संदीप तिवारी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

प्रयागराज, 23 सितंबर। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरी की हुई संदिग्ध मौत मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बड़े हनुमान मंदिर पुजारी के बेटे संदीप तिवारी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रयागराज हरेन्द्रनाथ की अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट से निकलते समय संदीप को दो लोगों ने थप्पड़ भी मारा।

महन्त नरेन्द्र गिरी के कमरे से मिले सुसाइड नोट में संदीप तिवारी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। इस सम्बन्ध में जार्जटाउन थाने में दर्ज मुकदमे में आनन्द गिरी, आद्या तिवारी और सन्दीप तिवारी को गिरफ्तार किया गया था। अन्य दोनों आरोपित आनन्द गिरी और बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी बुधवार को न्यायालय में पेश किये गए थे और दोनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

महन्त की मौत मामले में गठित एसआईटी टीम ने गुरुवार को संदीप तिवारी को प्रयागराज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया। न्यायालय ने उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निदेश दिया।